नई दिल्ली. इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंत शिउले 73 किलो भार वर्ग में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. खिलाड़ियों से लाइव बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वेटलिफ्टर से भी चर्चा की. इस दौरान कई मजेदार सवाल पूछे. एक सवाल तो पीएम मोदी ने ऐसा पूछा कि इस वेटलिफ्टर की भी हंसी छूट पड़ी. जानिए वो सवाल क्या था और उस पर वेटलिफ्टर शिउले ने क्या जवाब दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने वेटलिफ्टर अचिंत शिउले से पहला सवाल यह पूछा कि लोग कहते हैं कि आप काफी शांत स्वभाव के हैं जबकि आपका खेल पावर का है. ऐसे में शक्ति और शांति का तालमेल कैसे बिठाते हैं. इस पर अचिंत ने कहा, “मैं रोज योग करता हूं. इससे मन शांत रहता है और खेल पर फोकस रखने में मदद मिलती है.” इसके बाद पीएम ने उनसे पूछा कि परिवार में और कौन-कौन हैं? इस पर श्युली ने बताया कि मां और बड़ा भाई है, जिनके सपोर्ट के कारण ही वो वेटलिफ्टर बन पाए हैं.
पीएम मोदी के सवाल पर फूटी वेटलिफ्टर की हंसी
इसके बाद प्रधानमंत्री ने अचिंत से ऐसा सवाल पूछा कि इस वेटलिफ्टर की भी हंसी फूट पड़ी. पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पता चला है कि आपको फिल्में देखने का शौक है. तो क्या ट्रेनिंग से इस शौक को पूरा करने का वक्त मिल पाता है? तो इसपर वेटलिफ्टर ने कहा, “वक्त तो कम मिलता है. लेकिन जब भी फ्री होते हैं तो फिल्में देख लेते हैं. इस पर पीएम मोदी ने एथलीट की चुटकी लेते हुए कहा कि इसका मतलब यह है कि जब आप बर्मिंघम से मेडल लेकर लौटेंगे तो आपके पास सिर्फ फिल्में देखने का काम करेगा. इस पर वेटलिफ्टर की हंसी फूट पड़ी.
पूरे देश का आशीर्वाद आपके साथ: पीएम मोदी
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा,”मैं आपके परिवार की भी तारीफ करना चाहूंगा. आपकी मां और भाई को प्रणाम करता हूं. खिलाड़ी कोई ऐसे ही नहीं बनता. उसके साथ पूरे परिवार को तपस्या करनी पड़ती है. आप कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना बेस्ट प्रदर्शन करिए. मेरी और पूरे देश का आशीर्वाद आपके साथ है.”