भारतीय की पुरुष टेबल टेनिस (Indian Table Tennis Team) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भी अपना खिताब कायम रखा. भारत के हरमीत देसाई, जी साथियान, शरत कमल और सनिल शेट्टी ने इतिहास रचते हुए सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. टेबल टेनिस स्पोर्ट में भारत को पहला मेडल मिला और वो भी गोल्ड.
भारत के खाते में पांच गोल्ड
The Bridge
कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवे दिन भारत के खाते में पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक अपने खाते में जोड़ लिए. भारत की टेबल टेनिस जोड़ी हरमीत देसाई और जी साथियान ने बीते मंगलवार को सिंगापुर के योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को 3-1 से हराया. सिंगापुर को सिल्वर मेडल मिला. वहीं इंग्लैंड ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर ब्रोन्ज़ जीता.
इससे पहले शरत कमल ने भारत को 2006 मेलबर्न गेम्स, 2010 में दिल्ली में हुए गेम्स में गोल्ड दिलाया था. हरमीत देसाई को इस प्रतियोगिता का स्टार कहना गलत नहीं होगा. उन्होंने स्ट्रेट गेम्स में सिंगापुर के क्लैरेंस च्यू को हराया. च्यू ने शरत कमल को फ़र्स्ट सिंगल्स मैच में हराया था. हरमीत देसाई और जी साथियान ने डबल्स में योंग क्वेक और यू पेंग को स्ट्रेट गेम्स में हराया.
Money Control
भारतीय टीम पर प्रेशर बढ़ता देख जी साथियान ने कमान संभाली और यू पेंग को 3-1 से हराया और इससे भारत को 2-1 की ओवरऑल लीड मिल गई. हरमीत ने भारत की जीत सुनिश्चित की.
बता दें कि भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 13 मेडल मिले हैं. संकेत महादेव सरगर ने वेटलिफ़्टिंग के 55Kg वर्ग में सिल्वर जीतकर भारत का खाता खोला. इसके बाद वेटलिफ़्टर गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ़्टिंग के 61 Kg वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता. वेटलिफ़्टिंग के 49 Kg वर्ग में मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड जीता. चोटिल होने के बावजूद Jeremy Lalrinninunga ने भारत को वेटलिफ़्टिंग में दूसरा गोल्ड दिलाया. अंचिता शेउली ने वेटलिफ़्टिंग में भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया. जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. हरजिंदर कौर ने 71 किलोग्राम वर्ग में देश को ब्रोन्ज़ दिलाया. भारत की महिला लॉन बॉल्स टीम ने स्वर्ण मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.