Sanket Sargar Surgery: भारोत्तोलक संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पहला मेडल जीता था। इस दौरान उन्होंने अपनी कोहनी चोटिल कर ली थी। अब भारत सरकार ने उनकी सर्जरी के लिए 30 लाख रुपये की राशि मंजूर कर दी है।
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘उन्हें तुरंत ही चिकित्सा मुहैया करायी गयी और ब्रिटेन में डाक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी। भारत सरकार ने इस युवा एथलीट की सर्जरी का खर्चा उठाने का फैसला किया और आज उनके ऑपरेशन के पूरे खर्चे के लिये 30 लाख रूपये की राशि मंजूर की।’
इसमें कहा गया, ‘एथलीट की हालत स्थिर है ओर वह ब्रिटेन के अस्पताल में उबर रहे हैं।’ ओलिंपिक रजत पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने संकेत केा मदद मुहैया कराने के लिये सरकार और भारोत्तोलन महासंघ का धन्यवाद किया।
महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सरगर स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए। उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) वजन उठाकर रजत पदक जीता।