राजधानी पुलिस ने साइबर ठगी का खुलासा किया है. साइबर सेल शिमला ने राजस्थान में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने एक शख्स से ओटीपी के माध्यम से अकाउंट से 2 लाख 44 हजार रुपए निकाल लिए.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने Yono APP को download करना चाहा तो OTP आने पर धोखे से शातिरों ने OTP ले लिया और 2,44,000 रुपये अलग-अलग ट्रांजक्शन से निकाल लिए. शिकायत के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया.
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की. आरोपी की लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर कनौता राजस्थान में दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से क्रेडिट कार्ड, पीओएस मशीन भी बरामद की गई है.