चक्रवात ‘सितरंग’ से भारी बारिश की संभावना, बंगाल में दिवाली की तैयारियों पर फिर सकता है पानी

कोलकाता. कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे. इस इलाके में दीपावली की तैयारियों पर पानी फिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान सितरंग के 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश के तिनकोना द्वीप के करीब तट पर पहुंचने की उम्मीद है. भीषण चक्रवाती तूफान सितरंग के और तेज होने की संभावना है. इसके कारण तटीय जिलों- दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिले में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जो मंगलवार को भी जारी रह सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि इस इलाके में 90 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता और उससे सटे हावड़ा और हुगली जिलों में सोमवार को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दिन में दोपहर के बाद में होने वाली व्यापक बारिश से राज्य में दिवाली और काली पूजा समारोह पर असर पड़ने की संभावना है. कोलकाता में हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे काली पूजा समारोह के लिए लगाए गए पंडाल बर्बाद हो सकते हैं. बहरहाल सुबह की बारिश कोलकाता के कालीघाट, दक्षिणेश्वर और थंथानिया के लोकप्रिय काली मंदिरों में सुबह बड़ी संख्या में आए भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर सकी.

सुंदरबन इलाके पर चक्रवात का ज्यादा असर
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में सुंदरबन इलाके पर चक्रवात का काफी असर होने की संभावना है. वहां मूसलाधार बारिश के साथ 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा और ज्वार की ऊंची लहरों से कच्चे तटबंधों और सड़कों को नुकसान हो सकता है. क्षेत्र में बिजली और संचार लाइनें बाधित हो सकती हैं. चक्रवात और खगोलीय ज्वार के दोहरे असर के कारण ज्वार की लहरें छह मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने की संभावना है.

ओडिशा के छह जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी
कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि सितरंग के कारण महानगर में पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंपिंग स्टेशन पूरी तरह से सक्रिय हैं. जर्जर इमारतों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्कूलों या सामुदायिक हॉल में भेजा जा रहा है. मछुआरों को 24 और 25 अक्टूबर को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. सुंदरबन में नौका सेवाएं और पर्यटन गतिविधियों को भी एहतियात के तौर पर रोक दिया गया है. आईएमडी ने ओडिशा के छह जिलों- बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर और कटक में भी भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.