विजिलेंस की होटल में दबिश, लाखों की नकदी व नशीले पदार्थ समेत दो युवक गिरफ्तार

सोलन जिला के इंडस्ट्रियल हब बद्दी के एक निजी होटल में विजिलेंस ने अचानक दबिश देकर यहां ठहरे दो युवकों के कब्जे से लाखों की नकदी व मादक पदार्थ बरामद किया है। विजिलेंस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध भ्र्ष्टाचार व एनडीपीएस समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

विजिलेंस इनके कब्जे से बरामद लाखों की रकम और नशीली दवा के स्त्रोत को खंगालने में जुट गई है। आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह (33) पुत्र शंकर सिंह और फरदीन पटेल (39) के तौर पर हुई है। दोनों मुम्बई के मूल निवासी हैं।
दोनों अभियुक्त होटल के एक कमरे में गेस्ट के तौर पर रह रहे थे। विजिलेंस ने तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 6 लाख 36 हजार 362 रुपए की नकदी मिली। इसके अलावा 45 ग्राम चरस, 26 नशीले टेबलेट, 5 अनलेबल्ड बोतलें जिनमें 2 खाली, 2 भरी हुई और 1 बोतल में नशीला पदार्थ कोडीन भरा हुआ था। इसके अलावा कोडीन फॉस्फेट और 100 मिलीलीटर क्लोरफेनिरामाइन मैलेट सिरप के लेबल वाली एक और बोतल बरामद की गई है।

विजिलेंस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विजिलेंस थाना बद्दी में आईपीसी की धाराओं 170, 419, 420 व 384 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनके पास से बरामद नकदी और मादक पदार्थ का स्त्रोत का सत्यापन किया जा रहा है।