सोलन में दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। जिसका सबसे बड़ा कारण है तेज़ रफ्तार बाइक। कुछ ही सैकेंड में यह बाईक बेहद स्पीड पकड़ लेते है जिसे पहाड़ी क्षेत्रों में नियंत्रण करना बेहद मुश्किल हो जाता है। आए दिन सोलन में दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें युवा न केवल गंभीर रूप से घायल हो रहे है बल्कि कई तो मौत का काल भी बन रहे है। जिसको लेकर शहर वासी बेहद चिंतित है। बाइकर्स हाइवे पर तो तेज़ रफ्तार में वाहन चलाते ही है बल्कि वह शहर के भीड़ भाड़ क्षेत्रों में भी रफ्तार को कम नहीं करते और स्टंट करते हुए नज़र आते हैं।
अधिक जानकारी देते हुए जागरूक युवा इमरान ने बताया कि शहर में अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि तेज़ रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगना चाहिए और जगह जगह पुलिस प्रशासन द्वारा कैमरे भी स्थापित करने चाहिए। अगर कोई भी युवक तेज़ रफ्तार से बाइक चला कर अपने साथ और का जीवन भी दाव पर लगाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोलन से चम्बाघाट जाने वाली सड़क पर स्कूल होने की वजह से बेहद भीड़ रहती है लेकिन उसके बावजूद भी बाइकर्स यहाँ बेहद तेज़ रफ्तार में देखे जा सकते है इस लिए वह प्रशासन से आग्रह करते है कि यहाँ पुलिस की गश्त भी बढ़नी चाहिए और कैमरे भी स्थापित होने चाहिए ताकि तेज़ रफ्तारी पर अंकुश लगाया जा सके।