Skip to content

12 साल सेवाकाल पूरा कर चुके अंशकालीन पंचायत चौकीदार बने दैनिक भोगी, अधिसूचना जारी

हिमाचल में 12 साल निरंतर सेवा में पूर्ण कर चुके अंशकालिक पंचायत चौकीदारों को दैनिक भोगी बना दिया है. इसको लेकर प्रदेश सरकार ने आज अधिसूचना भी जारी कर दी है.

बता दें कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को इसकी घोषणा की थी, जिसे आज अमलीजामा पहना दिया गया.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.