मकलोडगंज में कल लोगों से मिलेंगे धर्मगुरु दलाईलामा, कोविड काल के दो साल बाद देंगे आशीर्वाद

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा कोविड काल के बाद 18 मार्च को पहली बार आम लोगों से रू-ब-रू होकर उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे। धर्मगुरु दलाईलामा शुक्रवार को मकलोडगंज के मुख्यबौद्ध मठ चुगलाखंग में अपने अनुयायियों को टीचिंग देंगे। कोविड काल के चलते पिछले दो साल से अधिक समय से मकलोडगंज स्थित अपने निवास स्थान के अंदर रहे धर्मगुरु का इतने लंबे अंतराल के बाद यह पहला मौका होगा जब वह अपने निवास स्थान से बाहर निकलेंगे। मठ में एक से डेढ़ घंटे के लिए प्रवचन करेंगे। इस टीचिंग में कोई भी इच्छुक व्यक्ति हिस्सा ले सकता है।

 

हालांकि इस दौरान टीचिंग सुनने के लिए आने वाले लोगों को कोविड नियमों के तहत मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि धर्मगुरु दलाईलामा के इस कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया जा रहा है।