सलोगड़ा के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित फार्मा कम्पनी का डंगा अचानक ढह गया। जिसकी वजह से डंगे का मलवा दीवार तोड़ते हुए कम्पनी के अंदर तक घुस गया। गनीमत यह रही कि यह डंगा सुबह तीन बजे गिरा। उस समय कम्पनी में कोई नहीं था। अगर यह घटना दिन के समय घटती तो यह एक बड़ा हादसा यहाँ हो सकता था। बताया जा रहा है कि इस घटना में फार्मा कम्पनी को लाखों रूपये का नुक्सान हुआ है। कई मशीनें मलबे के नीचे दब गई है। कंपनी का सारा काम ठप्प हो चुका है। कंपनी के मालिक का कहना है कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर फोरलेन का कार्य चल रहा है। लेकिन उनके द्वारा सड़क से पानी निकलने का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। यही वजह रही कि उनकी कम्पनी के सामने बनाया डंगा गिर गया है। हैरानी वाली बात यह है कि दो वर्ष पहले भी यहीं तीन मंजिला मकान पानी की वजह से गिर चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाइ गई है।
अधिक जानकारी देते हुए कोगनेक्स फार्मा कंपनी के एमडी सत्यम कुमार ने बताया कि पिछले कल से डंगे से पानी निकलना आरम्भ हो गया था जिसकी वजह से डंगे की नींव हिल गयी थी। जिसकी सूचना उन्होंने जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों को भी दी थी। लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि इतना ज़्यादा नुक्सान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि मलबे के नीचे उनकी कीमती मशीनें दब गई है। कम्पनी के भीतर भी मलबा घुस गया है।
वहीँ स्थानीय व्यक्ति राजेश शर्मा जिसका तीन मंजिला घर इसी जगह पर दो वर्ष पहले ढह गया था। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि एनएचएआई की लापरवाही की वजह से उनका घर ढह चुका है। उनके भवन के गिरने का मुख्य कारण है कि सड़क में दो पुलिया बनी हुई थी जिसमे बारिश होने पर सड़क का पानी बह कर निकल जाता था। लेकिन अब यह पुलिया बंद कर दी गई है। जिसकी वजह से सड़क का पानी घरों की ओर रुख कर रहा हैऔर उनके घर धराशाही हो रहे है। इस बारे में जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी सकरात्मक कदम उठाए नहीं गए है।
2021-07-30