Damar Hamlin Video: भयानक टक्कर के बाद मैदान पर गिरा, रोने लगे साथी, मौत से जंग लड़ रहा खिलाड़ी

Damar Hamlin health updates: अमेरिकन फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी हैमलिन यूएस नेशनल फुटबॉल लीग के एक मुकाबले में विपक्षी खिलाड़ी से टकराने के बाद मैदान पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मौत से जंग लड़ रहे हैं।

watch video nfl star damar hamlin in critical condition after collapses on field

महान फुटबॉलर पेले की मौत और भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट से खेल जगत उबरा नहीं था कि एक और दिल दहला देने वाली घटना घटी। अमेरिकन फुटबॉल स्टार डमर हैमलिन यूएस नेशनल फुटबॉल लीग के एक मुकाबले में विपक्षी टीम के खिलाड़ी से टकराने के बाद मैदान में गिर पड़े। उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह मैत से जंग लड़ रहे हैं।

गेंद की छीनाझपटी में विपक्षी खिलाड़ी से टक्कर

Buffalo Bills के 24 वर्षीय खिलाड़ी की Cincinnati Bengals के खिलाफ मैच के पहले क्वॉर्टर में गेंद की छीनाझपटी में विपक्षी खिलाड़ी से टकरा गए। विपक्षी खिलाड़ी का सिर, जो हेल्मेट पहने था, उनकी छाती में बहुत जोर से लगा। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें उठाया और वह खड़ा होने के बाद ही मैदान पर फिर बेसुध होकर गिर पड़े। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें मैदान पर ही मेडिकल सुविधा प्रदान की गई। उन्हें CPR दिया गया, लेकिन बात नहीं बनी।

डमर की हालत नाजुक है

डमर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी तबीयत अभी भी नाजुक है। कुछ भी हो सकता है। इस हादसे के बाद मैच को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि अमेरिका का यह सबसे पॉपुलर खेल है और डमर बड़े खिलाड़ियों में शामिल हैं।

खेल की दुनिया में भूचाल

जब वह CPR के बाद मैदान पर नहीं उठे तो दोनों टीम के खिलाड़ी रोने लगे। सोशल मीडिया पर डमर की सलामती की दुआ की जा रही है। दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी भी ट्वीट करके शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

गले में डाली गई है श्वास नली

इस बारे में हैमलिन के प्रतिनिधि ने ट्वीट किया है- उनकी नब्ज सामान्य हो गए हैं और डॉक्टर्स ने उसके गले के नीचे एक श्वास नली डालने के लिए सुलाया है। जांच चल रही है। हम इस बारे में लगातार अपडेट प्रदान करते रहेंगे।

देखें हादसे का वीडियो

फैंस मांग रहे सलामती की दुआ

डमर के फैंस अपने हीरो की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। कई जगह मोमबत्ती जलाकर भगवान से प्रार्थना करते देखा गया।