डांसर सपना चौधरी बनीं डॉक्टर, जयपुर की NIMS यूनिवर्सिटी ने दी PhD, पेशेंट्स को मिलेगा मुफ़्त इलाज

Indiatimes

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को जयपुर के निम्स युनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि दी है. उन्हें फिलासफी में डॉक्टर की मानक उपाधि दी गई है. बता दें कि वह युनिवर्सिटी में ‘फेलिसिटेशन एंड कल्चर इवेंट समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंची थीं. 

उस दौरान युनिवर्सिटी के चेयरमैन और कुलाधिपति डॉ. बीएस तोमर ने ऐलान किया कि सपना चौधरी जो भी मरीज अस्पताल में इलाज के लिए भेजेंगी. उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही 50 स्टूडेंट को बिना फीस लिए पढ़ाया जाएगा. 

Dancer Sapna ChaudharyABP

क्यों किया गया सम्मानित 

बीते मंगलवार को आयोजित ‘फेलिसिटेशन एंड कल्चर इवेंट समारोह में कुलाधिपति डॉ. बीएस तोमर ने कहा वैसे तो मैं फ़िल्में नहीं देखता न ही गाने सुनता हूं, लेकिन सपना चौधरी की चर्चा हमेशा सुनता रहा हूं. वह काफी संघर्ष और मुसीबत का सामना करते हुए इस मुकाम पर पहुंची हैं. इसलिए युनिवर्सिटी ने सपना चौधरी को डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि से नवाजने का फैसला लिया. 

Dancer Sapna ChaudharyJagran

तोमर ने कहा कि सपना अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार का खर्च उठाने के लिए डांस करना शुरू किया. उनकी काबलियत ने उन्हें पूरे देश में मशहूर कर दिया. अब सपना इस उपाधि को पाने के बाद गर्व से अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकती हैं. 

Dancer Sapna ChaudharyKH

गौरतलब है कि सपना चौधरी अपने गाने और जबरदस्त ठुमके की वजह से पूरे देश में मशहूर हैं. वे कई स्टेज परफ़ॉर्मेंस कर चुकी हैं. उन्होंने हरियाणवी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री भी काम किया है. उनकी बहुत बड़ी फैन फालोइंग है. उनके फैंस सपना की इस उपाधि की खबर से काफी खुश होंगे.