नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में दंगल, नारायणगढ़ के “काला” ने जीती माली

दशमेश रोटी बैंक द्वारा शनिवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड से नामी पहलवानों ने भाग लिया। दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रख खेलों की ओर आकर्षित करना इस दंगल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था।

उन्होंने बताया कि दंगल का फाइनल मुकाबला नारायणगढ़ के काला एवं अंबाला की गौतम के बीच खेला गया, जिसमें नारायणगढ़ के काला ने जीत दर्ज करते हुए माली अपने नाम की। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह, वार्ड नंबर 13 के पार्षद योगेश गुप्ता, समाजसेवी अशोक सैनी, सुरेंद्र शर्मा, अरुण साथी विनीत वार्ड नंबर 6 के पार्षद वीरेंद्र पासी ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, अरविंदर सिंह, रणधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, गुनीत कौर, सतिन्दर कौर, अवकाश सिंह, आदि उपस्थित रहे।