सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। इनमे से कुछ वीडियो का कंटेंट लोगों का दिल जीतकर रखकर लेता है, तो कुछ वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे पहले देखने पर लोग पूरी तरह से हैरान हो जाते है। वहीं, दूसरे ही पल वीडियो में शामिल दृश्य को देखकर लोग भी कैलाशपति नाथ की जय बोलने पर मजबूर हो जाते है।
सांड पर सवार होकर शख्स ने लगाए तेज आवाज में नारें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय एक शख्स खतरनाक सांड पर सवार होकर बड़ी ही स्पीड में आ रहा होता है। सामने से सांड पर सवार उस शख्स को देखकर स्कूटी सवार बड़ी हड़बड़ाहट में अपनी स्कूटी की दिशा बदल देता है। वीडियो में देख सकते है कि वह सांड को ऐसे हांक रहा है, जैसे कि किसी घोड़े को चला रहा हो।
सांड जैसे खतरनाक जानवर को देखकर जहां लोग इधर-उधर हो जाते है। वहीं, यह शख्स सांड पर बड़े ही शान से सवार होकर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान देखा जा सकता है कि वह सांड पर सवार होकर ‘कैलाशपति नाथ की जय’ नारा भी लगा रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आई मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर नेटिजंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग ढ़ाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक भी किया हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सच में वीडियो कमाल ही है ’, तो एक एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आ बैल मुझे मार’
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।