हिमाचल में एक बार फिर भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है. राजधानी शिमला में एक बार फिर पहाड़ी दरकने से सड़क ठप हो गई. पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क पर आ गया. जिसके बाद फौरन स्थानीय लोगों की तरफ से प्रशासन को सूचना दी गई.
बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त व्यूलिया मैहली शोघी बाईपास के पास पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित हो गया. जिसके बाद सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया.