मानसी टाटा के कमान संभालते ही टोयोटा किर्लोस्कर समूह की बड़ी कामियाबी। कंपनी ने अपनी नई इनोवा कार इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी आज लॉन्च कर दी है। इस एमपीवी कार की शुरूआत 18.30 लाख रुपये से होकर 28 लाख तक जाती है। मानसी के लिए ये बड़ी सफलता है। पिता से कारोबार का गुर सीखने वाली मानसी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
नई दिल्ली: किर्लोस्कर समूह की कमान अब विक्रम किर्लोस्कर ( Vikaram Kirloskar) की एकलौती बेटी मानसी टाटा (Mansi Tata) के हाथों में है। मानसी को किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंच के बोर्ड का चैयरमैन नियुक्त किया गया है। मानसी के कमान संभालते ही टोयोटा ने आज अपनी नई इनोवा कार लॉन्च कर दी है। पिता के साथ कारोबार की बारीकियां सीखने वाली मानसी टाटा किर्लोस्कर कंपनी को नई ऊचाईंयों पर ले जाने की तैयारी कर रही हैं। मानसी के नेतृत्व में आज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी (Toyota Innova HyCross MPV) लॉन्च कर दी है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी
पिछले महीने टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। अब एमपीवी को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। इनोवा का हाइक्रॉस एमपीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये है। इस कार की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये है। कार को लेकर क्रेज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोग कार की कीमत सामने आने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। कार की खूबियां उसे लोकप्रिय बना रही है। इनोवा कार को लेकर लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है और अब उनके एडवांस वर्जन के लॉन्च ने लोगों में और इसका क्रेज और बढ़ा दिया है।
मानसी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
पिता विक्रम किर्लोस्कर ने भारत को एसयूवी कार का तोहफा दिया। टोयोटा को भारत में लाने का श्रेय उनको ही जाता है। अब मानसी टाटा पिता की इस विरासत को आगे ले जा रही है। पिता के नक्शेकदम पर चलने वाली मानसी के कंधों पर किर्लोस्कर ग्रुप को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि 32 साल की मानसी ने अमेरिका के आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन की है। पढ़ाई के अलावा उन्हें पेटिंग का शौक है। पिता के साथ ही उन्होंने कारोबार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था। पिता विक्रम किर्लोस्कर के रहते हुए ही वो कंपनी के सीईओ पद संभाल रही थी।
पिता करते थे तारीफ
मानसी के कामों की तारीफ पिता विक्रम किर्लोस्कर कई मंचों पर करते रहे हैं। मानसी कारोबार में रूचि देखकर वो बेहद खुश थे। मानसी की शादी साल 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई। आपको बता दें कि नोएल टाटा रतन टाटा (Ratan Tata) के सौतेल भाई हैं। पिता के आदर्शों पर चलने वाली मानसी टाटा अपने दम पर कंपनी को नई ऊंचाईंयों पर ले जाने का काबिलियत रखती हैं।