मानसी टाटा के कमान संभालते ही टोयोटा किर्लोस्कर समूह की बड़ी कामियाबी। कंपनी ने अपनी नई इनोवा कार इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी आज लॉन्च कर दी है। इस एमपीवी कार की शुरूआत 18.30 लाख रुपये से होकर 28 लाख तक जाती है। मानसी के लिए ये बड़ी सफलता है। पिता से कारोबार का गुर सीखने वाली मानसी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
