बहू अपर्णा ने अखिलेश का छोड़ा साथ फिर भी मुलायम का बना रहा हाथ, कुछ अलग ही थे नेताजी

Aparna Yadav Mulayam Singh News: मुलायम सिंह यादव अपने कुनबे के लिए हमेशा मौजूद रहते थे। छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद मुलायम ने उन्हें आशीर्वाद दिया था। कुछ अलग ही मिजाज के थे नेताजी।

नई दिल्ली: मुलायम सिंह यादव एक जमीनी नेता थे। राजनीति में कार्यकर्ताओं से लेकर कुनबे को कैसे संभालना है, उन्हें ये बखूबी आता था। उनके जीते जी भाई शिवपाल सिंह यादव और छोटी बहू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी से विद्रोह किया। भाई ने तो अलग दल बना लिया वहीं बहू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। इन दोनों के निशाने पर नेताजी के सियासी वारिस अखिलेश यादव थे। पर मुलायम को रिश्ता निभाने भी खूब आता था। इस साल जनवरी में जब उनकी छोटी बहू अपर्णा बीजेपी में शामिल हो गईं तो मुलायम ने उन्हें आशीर्वाद दिया था।

अखिलेश के विरोध में बहू अपर्णा ने छोड़ा SP का साथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। अपर्णा ने यह कदम अखिलेश के खिलाफ उठाया था। अपर्णा ने कभी सीधा हमला तो अखिलेश पर नहीं किया लेकिन उनकी नाराजगी कभी छिपी भी नहीं रही थी। जब अपर्णा ने बीजेपी ज्वाइन किया था तो उसके बाद वह मुलायम सिंह से मिलने आई थीं। अपर्णा ने ट्विटर पर मुलायम के पैर छूते एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि कि बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।

मुलायम सिंह के साथ अपर्णा


कुनबे के लिए हमेशा नरम से नेताजी

मुलायम को यह अच्छे से पता था कि अपर्णा ने अखिलेश के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। लेकिन ने नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम की छवि ही अलग थी। यही वजह थी कि इस बड़ी घटना के बाद भी उनका हाथ अपनी बहू के सिर पर था। ये नेताजी की अपनी कला थी। तमाम मुसीबतों के बाद भी वे परिवार के सदस्यों के लिए हमेशा मौजूद रहते थे। ये तस्वीर भी उसी की बानगी थी।

दूसरी पत्नी साधना के साथ मुलायम


अपर्णा ने बिना नाम लिए अखिलेश पर बोला था हमला

यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद औरैया के बिधूना में अपर्णा यादव ने बिना नाम लिए अखिलेश पर हमला बोला था। ‘मुझसे बार-बार पूछा जाता था कि आपने बीजेपी क्यों जॉइन की तो खुले दिल से बता दूं कि जब तक मेरे शरीर में प्राण है। जब तक मेरे शरीर में खून का एक कतरा भी बह रहा है। ये अपर्णा यादव का प्रण है-संकल्प है। और यह आपके लिए आह्वान करती हूं। बिधूना क्षेत्र के लोग भारतीय जनता पार्टी इसलिए जॉइन करें क्योंकि यह राष्ट्रवादी पार्टी है।’ खुले मंच पर बोलते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि चुनाव से पहले जब बीजेपी जॉइन किया तो सोशल मीडिया ट्विटर पर लोग बोल रहे थे कि सन्यासी को मठ भेजने की तैयारी कर दी है। तो अब मैं बता दूं कि बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है। जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, वो उन सभी लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे।