अगर टीवी सीरियल्स और कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों पर ग़ौर किया हो तो सास की जो छवि हमारे सामने आती है, वो देखकर लड़कियां शादी ही न करे! कई बॉलीवुड फिल्मों की प्लॉट लाइन ही यही है- ननद और सास ने मिलकर बहू को सताया. टीवी सीरियल्स में सास बहू पर अत्याचार करती, उनसे हद से ज़्यादा काम करवाती, उन पर रौब झाड़ती नज़र आती है. सीरियल्स और फिल्मों की वजह से सास की जो इमेज हमारे ज़हन में बन गई है वो बहुत नकारात्मक है. न चाहते हुए भी हम रियल लाइफ़ में ऐसी औरतों को जज करते हैं. ये भूल जाते हैं कि रील लाइफ़ और रियल लाइफ़ में अंतर होता है और ज़माना भी बदल चुका है. सास और बहू में दोस्ती भी हो सकती है और इसका उदाहरण एक वीडियो में देखने को मिला.
सास के सामने बहू ने किया डांस
Instagram
अक्सर लोगों को लगता है कि सास के सामने बहुओं को सिर पर आंचल रखना पड़ता है, या धीमे स्वर में बात करनी पड़ती है. सोच-समझकर बोलना पड़ता है और दिल खोलकर डांस… उसके बारे में तो सोचा ही नहीं जा सकता. इंस्टाग्राम पर Vinita Sharma नामक एक महिला ने एक डांस वीडियो शेयर किया. इस डांस वीडियो में हरी साड़ी पहनकर विनीता ने, ‘लत लग गई’ गाने पर खुलकर डांस किया.
सास के रिएक्शन ने जीता दिला
वीडियो में विनीता की सास भी नज़र आ रही हैं. वो किचन में कुछ काम कर रही है. उन्होंने विनीता को डांस करते हुए देखा और मुस्कुरा दी. इसके बाद विनीता उनके पास जाकर डांस करती है लेकिन सास का रिएक्शन नहीं बदलता.
वीडियो के कैप्शन में विनीता ने लिखा- ‘सासू मां के रिएक्शन के लिए इंतज़ार करें. मैं जैसी हूं वैसा ही रहना पसंद किया और उन्होंने मुझे वैसे ही एक्सेप्ट किया. खुशनसीब हूं जो ऐसे पैरेंट्स और ऐसा परिवार मिला.’
ये वीडियो 7 अक्टूबर को अपलोड किया गया था और इस पर 88 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.