अमेरिका के परिवार में 138 साल बाद बेटी ने लिया जन्म, घरवालों को नहीं आ रहा यकीन, शेयर की तस्वीरें

अमेरिका के एक परिवार में 138 साल बाद बेटी ने जन्म लिया है (US Family Welcomes Girl After 138 Years). मिशिगन के कैरोलीन (Caroline) और एंड्रू क्लार्क (Andrew Clark) के घर पर मार्च में नन्हीं परी आई. कैरोलीन और एंड्रू ने बेटी का नाम ऑड्रे रखा है. ऑड्रे (Audrey) ने न सिर्फ़ अपने माता-पिता की झोली खुशियों से भर दी बल्कि इस घर में चले आ रहे एक सदी से भी ज़्यादा पुराने अजीबो-गरीब रिकॉर्ड को भी तोड़ा.

अमेरिका के परिवार में 138 साल बाद बेटी का जन्म

US family welcomes first daughter in 138 yearsDaily Mail

Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रु के परिवार में 1885 के बाद किसी भी लड़की ने जन्म नहीं लिया. ऑड्रे ने 17 मार्च को जन्म लिया और इस परिवार में चला आ रहा सदियों पुराना अजीबो-गरीब रिकॉर्ड तोड़ा. कैरोलीन ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वो एक बेटी के माता-पिता बनने वाले हैं तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. परिवार के रिकॉर्ड को देखकर यही अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कैरोलीन बेटे को जन्म देंगी.

कैरोलीन को पता था परिवार का इतिहास

US family welcomes first daughter in 138 yearsDaily Mail

कैरोलीन ने गुड मॉर्निंग अमेरिका शो के दौरान बताया कि जब वो ऐंड्रू को डेट कर रही थी तभी उन्हें ये पता चल गया था कि इस परिवार में 130 साल से भी ज़्यादा समय से किसी बेटी ने जन्म नहीं लिया. जब पहली बार एंड्रू ने कैरोलीन को ये बात बताई तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. कैरोलीन न कहा, ‘मैंने उससे कहा कि हर बार 50-50 चांस ही होता है. क्या मतलब है?’ इसके जवाब में ऐंड्रु ने कहा कि उनके घर में 100 साल से भी ज़्यादा समय से किसी लड़की ने जन्म नहीं लिया.

US family welcomes first daughter in 138 yearsVox News

ऐंड्रु के परिवार में डायरेक्ट लाइन में किसी लड़की ने जन्म नहीं लिया है. 2021 में कैरोलीन का मिसकैरेज हो गया था. इसके बाद जब उन्हें पता चला कि वो प्रेगनेंट है तब उन्हें बेटा हो या बेटी, इस बात की परवाह नहीं थी. सितंबर 2022 में जेंडर रिवील पार्टी के दौरान जब परिवार के सदस्य इकट्ठा हुए तब सभी को पता चला कि घर में नन्हीं परी आने वाली है. परिवार में सदियों बाद कोई लड़की आने वाली थी और ये देखकर परिवार का हर सदस्य खुशी से झूम उठा. ये ऐंड्रु और कैरोलीन के लिए ही नहीं पूरे परिवार के लिए बड़ी खुशी का मौका था