डीएवी स्कूल परवाणु में जूनियर स्कूल के बच्चों ने स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर हरनीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने स्पोर्ट्स में हंड्रेड मीटर रेस बैलून रेस, जैसी फन गेम्स में हिस्सा लिया। जिसका विद्यार्थियों ने जम कर लुत्फ़ उठाया। प्रथम द्वितीय और अन्य स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों ने भी जम कर लुत्फ़ उठाया।