India vs Australia Delhi Test: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन लगातार बॉडी लाइन गेंदें फेंकी जा रही थी, अब खबर आई है कि वह इस टेस्ट मैच में आगे नहीं खेलेंगे।
नई दिल्ली: चार टेस्ट मैच की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अनुभवी ओपनर डेविड वार्नर अब यहां जारी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मैट रेनशॉ वार्नर के कनकशन सब्टीट्यूट होंगे। आज शनिवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले आईसीसी के साथ कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इस बात की जानकारी दी गई। वार्नर को मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शरीर पर जमकर वार किए थे। सिराज ने एक बॉल उनकी बांह पर तो एक हेमलेट पर मारी थी, जिसके बाद यह खब्बू सलामी बल्लेबाज सिर्फ 15 रन बनाकर ही चलता बना था।
AUS को मिली उन्हीं की कड़वी दवा
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वैसे तो शॉर्ट बॉल और बाउंसर्स खेलने में माहिर माने जाते हैं। जब भारत या कोई दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होती है तो मेहमान बल्लेबाजों का स्वागत तेज और उछाल भरी पिच पर ही होता है, लेकिन यहां मामला थोड़ा उल्टा पड़ता दिखा। खेल के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने वार्नर को जमकर छकाया। खूब परेशान किया। कभी सेट ही नहीं होने दिया। पहले एल्बो को निशाना बनाया तो कभी हेलमेट को, चोट के बाद वार्नर काफी देर तक असहज रहे और फिजियो को मैदान पर उतरना पड़ा।
कल पास किया था कनकशन टेस्ट
पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद सिराज ने बाउंसर मारी, जिसे वार्नर खेलना तो चाहते थे, लेकिन चूक गए। एल्बो पर बॉल लगने के बाद दर्द से कराहते नजर आए। चोट इतनी जबरदस्त थी कि वार्नर बार-बार आंख पोछते दिखे। बाद में वार्नर हाथ में स्प्रे करवाकर खेलने की तैयारी करने लगे। इसके बाद 10वें ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर रही, जो सीधे उनके हेलमेट से टकराई। दोबारा फिजियो को मैदान पर उतरकर कनकशन चेक करना पड़ा, यही से लग चुका था कि वार्नर को खेलने में परेशानी आ रही है।