ब्लैक एडम रिव्यू
Movie Review
ब्लैक एडम
कलाकार
ड्वेन जॉनसन , अल्दीस हॉज , नोआ सैंटिनो , सारा शाही , मरवन केंजारी , क्विंटेसा स्विंडेल , बोधि हैबॉनगुई और पियर्स ब्रॉसनन
लेखक
एडम स्जटीकिएल , रोरी हायन्स और सोहराब नोशिरवानी
निर्देशक
जाउमे कॉलेट सेरा
निर्माता
बेयू फ्लिन , ड्वेन जॉनसन , हीरम गार्सिया और डैनी गार्सिया
रिलीज डेट
20 अक्तूबर 2022
रेटिंग
भारत में वैसे तो हॉलीवुड की फंतासी फिल्मों के मामले में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की फिल्मों का ही सबसे बड़ा फैनबेस रहा है लेकिन डीसी कॉमिक्स के कद्रदान भी यहां कम नहीं हैं। ये अलग बात है कि इन्हें रिलीज करने वाली कंपनी वार्नर ब्रदर्स ने कभी इन प्रशंसकों को एकजुट करने या इनकी दूसरों को प्रभावित कर सकने की ताकत को डिज्नी स्टूडियोज की तरह पहचाना नहीं। मार्वल कॉमिक्स और डीसी कॉमिक्स पर बनी फिल्मों के बीच अब तक एक साफ लकीर नजर आती रही है। एमसीयू की फिल्में जहां उत्साह, उल्लास और उमंग के रंगों का इंद्रधनुष बनाने की कोशिश करती रही हैं, वहीं डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (डीसीईयू) की फिल्मों के तेवर और कलेवर स्याह रहे हैं। लेकिन, न्यू मिलेनियल्स की नई सोच और नई उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ के फिल्मकार अपनी फिल्मों की दशकों से चली आ रही ये अब पहचान बदल रहे हैं। एमसीयू की फिल्मों में काला जादू, हिंसा और हॉरर आ चुके हैं तो डीसीईयू भी फिल्म ‘ब्लैक एडम’ से अपनी फिल्मों में कॉमेडी, रिश्ते और जिंदगी के चटख रंग भरने की कोशिश में हैं।





