DC Solan ordered the private school to conduct PTA elections within a month

निजी स्कूल को एक माह के भीतर पीटीए के चुनाव करवाने के डीसी सोलन ने दिए आदेश 

सोलन के निजी स्कूल के अभिभावक, स्कूल द्वारा लिए जा रहे ,विभिन्न चार्जिस को लेकर, बेहद परेशान है।  जिसके चलते उन्होंने, कई बार शिक्षा अधिकारी ,और उपायुक्त सोलन को, इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई।  लेकिन अभी तक उनकी ,कोई सुनवाई नहीं हुई थी।  तब अभिभावकों द्वारा ,सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, दर्ज करवाई गई।  जिस पर उपायुक्त सोलन ,कृतिका कुल्हारी   ने ,आज स्कूल प्रबंधन , शिक्षा विभाग ,और परिजनों के साथ, बैठक की।  बैठक में  सभी पक्षों को, उनके द्वारा, ध्यान से सुना गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा, अपनी सफाई में कहा गया कि, उनके द्वारा इस बार, फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी ,नहीं की गई है और वह ,परिजनों के हितों को लेकर, कार्य कर रहे हैं।  
                 

 वहीँ परिजनों की ओर से, शोभित आनंद  ने ,अफ़सोस जताते हुए कहा कि, उन्हें आज किसी भी, तरह की राहत नहीं मिली है।  स्कूल प्रबंधन के खिलाफ, उनकी जंग जारी रहेगी।  उन्होंने कहा कि, स्कूल द्वारा मनमाने शुल्क लिए जा रहे है।  लेकिन जिला प्रशासन और सरकार स्कूल फीस को लेकर, कोई दबाव स्कूल पर नहीं बना सकती है यह न्यायालय द्वारा, आदेश जारी किए गए है। लेकिन पीटीए   फीस को ,निर्धारित करने में अहम ,रोल अदा कर सकता है।  उन्होंने कहा कि ,इस स्कूल के परिजन वर्तमान में चल रही ,पीटीए से खुश नहीं है।  इस लिए जल्द उसमें ,बदलाव करने के आदेश ,उपायुक्त सोलन ने दिए है। 

वहीँ उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी  ने ,जानकारी देते हुए बताया कि ,आज स्कूल प्रबंधन और परिजनों के बीच ,बैठक का आयोजन किया गया था।  जिसमे दोनों पक्षों ने ,अपना पक्ष  उनके सामने रखा।  उन्होंने बताया कि ,प्रदेश सरकार द्वारा, उन्हें कोई आदेश नहीं दिए गए है कि, निजी स्कूलों की फीस, कितनी होनी चाहिए। इस लिए वह निजी स्कूलों की ,फीस को निर्धारित नहीं कर सकते है। उन्होंने बताया कि ,स्कूल की फीस कितनी होनी चाहिए ,उसके लिए पीटीए ,अपने सुझाव दे सकता है।  उन्होंने कहा कि परिजन, वर्तमान में चल रही पीटीए से ,खुश नहीं थे।  इस लिए उन्होंने स्कूल को, आदेश दिए है कि, एक माह के भीतर वह ,पीटीए का गठन करें। ताकि इस विवाद को, सुलझाया जा सके।