IPL 2023 DC vs MI Last Ball: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी और कैमरून ग्रीन ने इसे बनाते हुए रोहित शर्मा की टीम जीत दिला दी।
आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जीत दिलाने के बाद कैमरून ग्रीन ने कहा- उम्मीद थी कि यह (खेल) बहुत पहले खत्म हो जाएगा, लेकिन खुशी है कि हम आखिरी में यह मुकाबला जीत गए। मैं आखिरी गेंद पर कोई गड़बड़ नहीं चाहता था। मैंने हेलमेट उतार दिया और मुझे पता था कि वहां दो रन थे और ऐसा हुआ भी। बता दें कि ग्रीन से बड़े शॉट की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एनरिक नॉर्त्जे की गेंद पर बिना रिस्क लिए विनिंग दो रन बटोर लिए।
उन्होंने बताया- जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो मेरी कोशिश थी कि 2-3 चौके लग जाए। वहां निश्चित रूप से दबाव था, लेकिन यह बहुत मजेदार था। मेरा मतलब है कि आप ऐसे क्षणों का इंतजार कर रहे थे। उम्मीद है कि यह जीत हमारे अभियान को किक देगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र में यह मुंबई इंडियंस की पहली जीत है। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में उसे हार मिली थी।
दो रनों के बारे में ग्रीन ने कहा- मुझे पता था कि मैं इसे बनाने वाला हूं। दरअसल, थ्रो काफी ऊंचा था और मुझे पता था कि जब गेंद टिम के छोर पर जाएगी तो वह (टिम डेविड) डाइव लगाकर बच जाएगा। मैच में हुआ भी कुछ ऐसा ही। टिम डेविड टेंजर एंड की ओर दोड़ रहे थे और उन्होंने लंबी डाइव लगाकर खुद को बचाया। इस तरह रन पूरा होने के साथ ही पूरी टीम जश्न में डूब गई।