गिरिपार क्षेत्र के सतौन पुल के पास एक शव मिला है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर सतौन पुल के पास सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी सूचना पंचायत उपप्रधान गुलाब ठाकुर को दी। उन्होंने इसकी सूचना राजबन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुरूवाला पुलिस थाना से सब इंस्पैक्टर प्रताप सिंह व राजबन पुलिस चौकी प्रभारी भगवान प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान विनोद कुमार (45) पुत्र धर्म सिंह निवासी अदुवाला उत्तराखंड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति काफी समय से नशे का सेवन कर रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सतौन में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2022-05-16