पार्वती घाटी में खीरगंगा ट्रैक पर एक गला-सड़ा शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस और एफएसएल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर जब लोगों को दुर्गंध आई तो उन्होंने करीब जाकर देखा तो एक शव गली-सड़ी अवस्था में पड़ा हुआ था। यह देखकर लोग हैरान रह गए तथा तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर गई और एफएसएल की टीम को भी इस संदर्भ में सूचित किया। इन टीमों ने मौके पर साक्ष्य भी जुटाए हैं, गुमशुदा लोगों की फाइल को भी खंगाला जा रहा है। दिल्ली का एक पर्यटक भी कुछ समय पूर्व लापता हुआ था, कहीं यह शव उसका तो नहीं है, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। एसपी गुरदेव शर्मा ने शव बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है।
2022-04-06