अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक दुखद खबर सामने आ रही है. भारतीय मूल के जिस परिवार का अपहरण हुआ था. उनके चार सदस्यों के शव मिले हैं, जिसमें एक आठ महीने की बच्ची भी शामिल है. शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि एक बच्ची समेत 3 अन्य लोगों के शव मर्सिड काउंटी के बाग में बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बुरा और डरावना है.
परिवार का जला हुआ ट्रक हुआ था बरामद
बता दें कि यह परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड का रहने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि चारों लोगों को बीते 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से किडनैप किया गया था. पीड़ित परिवार का अमेरिका में ट्रांसपोर्ट का व्यापार था. मृतक की पहचान बच्ची के अलावा उसकी मां जसलीन कौर (27) पिता जसदीप सिंह (36) और चाचा अमनदीप सिंह (39) के रूप में हुई है.
Representative Image
अधिकारियों ने कहा कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसने अपहरण के एक दिन पहले खुद को मारने की कोशिश की थी. वहीं परिवार के सदस्यों में से एक के स्वामित्व वाला ट्रक सोमवार देर रात बरामद हुआ था, जो जल चुका था. जिसके बाद यह अंदाजा लगाया गया था कि परिवार के चारों लोगों का अपहरण कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपी ने खुद को की मारने की कोशिश
अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की कोई मांग नहीं की, लेकन शेरिफ ने बताया कि उनका मानना है कि यह आर्थिक रूप से प्रेरित अपराध था. वहीं हिरासत में लिया गया 48 वर्षीय सालगाडो के रिश्तेदारों ने अधिकारियों से संपर्क करके बताया कि उसने स्वीकार किया है कि वह अपहरण में शामिल था.
india
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस एतवाटर में पहुंचने से पहले सालगाडो ने अपनी जान लेने की कोशिश की और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस अभी उससे पूछताछ नहीं कर पाई है. वह बेहोशी की हालत में है. लेकिन अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि बुधवार को डॉक्टरों की मदद से उसका बयान लेने की कोशिश की जाएगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सालगाडो को पहले मर्सिड काउंटी में बंदूक की नोक पर एक डकैती के मामले दोषी ठहराया गया था. उसे 11 साल की सजा सुनाई गई थी. साल 2015 में वह तीन साल बाद पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस परिवार को किस वजह से किडनैप किया गया था. पुलिस किडनैप और हत्याकांड मामले में जांच कर रही है.