जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमला हुआ है. शुक्रवार को पश्चिमी जापान में चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान एक हमलावर ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद शिंजो आबे घायल हो गए और वहीं गिर पड़े. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हमले में शिंजो आबे का निधन हो गया है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इस हमले से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में शिंजो आबे को सड़क पर गिरते देखा जा सकता है. घटना के समय सिंजो आबे नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान हमलावर ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. हमलावर आबे के काफी करीब आ गया था.
बताया जा रहा है कि हमलावर ने उनपर दो गोलियां चलाई हैं. हमलावर में गोली चलाने के बाद भागने की कोशिश नहीं की जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है उसने ऐसा क्यों किया.