जिला कुल्लू के सरसेई इलाके में बिहार के एक व्यक्ति ने पुलिस कर्मी पर चापड़ से हमला कर दिया। इस वारदात में पुलिस कर्मी को मुंह और बाएं बाजू में चोटें आई हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 332 और 307 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस थाना ले गई है, वारदात में जख्मी पुलिस कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार पतलीकूहल थाना से हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह व आरक्षी मोहन लाल गिरफ्तारी वारंट के साथ बुधवार को सरसेई गए थे। इस दौरान संजय दास पुत्र राम खलाम दास निवासी बिहार ने उन पर चापड़ से हमला कर दिया।
यह आरोपी मौजूदा दौर में किराएदार के रूप में सरसेई में झाबे राम के यहां रह रहा है और दुकान चला रहा है। चापड़ से हुए हमले में मुख्य आरक्षी भूपेंद्र सिंह को मुंह व बाएं बाजू पर चोटें लगी हैं। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है, उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। अचानक आक्रामक हुए आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद वहां पर लोग भी एकत्रित हुए। लोगों ने भी बीच बचाव करते हुए पुलिस कर्मियों को हमलावर से बचाया। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर लिया। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। एसपी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।