मौत ऐसे भी आती हैः बस से उतरते ही सड़क पर गिरा बुजुर्ग और निकले प्राण

चौपाल के नकौडा में नैनीधार के बुजुर्ग की हुई मौत

मौत ऐसे भी आती हैः बस से उतरते ही सड़क पर गिरा बुजुर्ग और निकले प्राण

मौत कब और कैसे आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। एक चलता- फिरते व्यक्ति को कब मौत अपनी आगोश में ले ले ये कोई नहीं जान सकता। ऐसा ही कुछ हुआ सिरमौर के नैनीधार के रहने वाले हीरा सिंह शर्मा के साथ। आज सुबह अपने दो साथियों के साथ एचआरटीसी की बस में चढ़े हीरा सिंह को क्या पता था कि वो अपने गंतव्य पर पहुंचते ही उनकी मौत हो जाएगी। जानकारी के अनुसार चौपाल-नेरवा मार्ग पर नकौडा खादर कैंची के पास समय करीब 8:15 बजे प्रातः एचआरटीसी ( HP-63A-2523)की बस खादर से चौपाल जा रही थी ।

इसी बस में हीरा सिंह शर्मा( 60) पुत्र स्व धंघु राम निवासी नैनीधार, उप तहसील रोनाहट तहसील शिलाई जिला सिरमौर खादर से नकौडा (खादर कैंची) तक इसी बस में आये। हीरा सिंह के साथ उनके गांव के दो अन्य व्यक्ति भी पतीराम व दौलत राम भी इसी बस में सवार थे। जब यह बस नकौडा (खादर कैंची) पर पहुंची तो सवारियां उतरने लगी। जब हीरा सिंह बस से नीचे उतरे तो अचानक सड़क पर गिर गए और वहीं पर उनकी मौत हो गई। इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। थाना चौपाल से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में सवारियों , चालक व परिचालक से पूछताछ कर रही है।