पचपदरा निवासी व्यापारी सूरत में रहकर कपड़े का व्यापार करते थे। वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बालोतरा आए थे। इसी दौरान व्यापारी दांत दिखाने डॉक्टर के पास गए और क्लीनिक में बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई।
एक मिनट में व्यापारी की मौत
बाड़मेर जिले के बालोतरा में एक शख्स की अखबार पढ़ते-पढ़ते मौत हो गई। व्यापारी डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहा था। अचानक वह बैठे-बैठे जमीन पर गिर गया और एक मिनट में ही मौत हो गई। व्यापारी की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बालोतरा के पचपदरा निवासी 61 साल के दिलीप कुमार मदाणी कपड़ा व्यापारी थे। वे सूरत में रहकर ही व्यापार करते थे। 4 नवंबर को दिलीप कुमार मदाणी एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बाड़मेर आए हुए थे। 5 नवंबर को उन्हें दांत में दर्द हुआ। जिसके बाद वे सुबह 10 बजे डॉक्टर को दिखाने पहुंचे। वे क्लीनिक के वेटिंग रूम में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे नीचे गिर गए। वहां मौजूद रिसेप्शन पर बैठी युवती दौड़ कर व्यापारी के पास पहुंची और उन्हें संभाला। क्लीनिक के अंदर से डॉक्टर और अन्य लोग भी निकले। व्यापारी की तबीयत बिगड़ती देख उन्हें बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
व्यापारी के भाई महेंद्र ने बताया कि वे दो दिन पहले ही सूरत से आए थे। वे बिल्कुल स्वस्थ थे। लगता है हार्ट अटैक से मौत हो गई। व्यापारी की मौत की सूचना पर परिवार सूरत से पचपदरा आ गया। घरवालों ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया था। शनिवार को ही उनको अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब उनकी मौत का वीडियो सामने आया है।
बालोतरा नाहटा अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर गौतम जीनगर ने बताया कि कुछ लोग एक व्यापारी को लेकर आए थे। हमने इलाज शुरू किया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हमने बचाने की कोशिश की लेकिन ईसीजी में भी कुछ नहीं आया। इसके बाद व्यापारी को मृत घोषित कर दिया।