उपमंडल अंब के तहत बाबा बड़भाग सिंह डेरा मैड़ी में दर्शन करने आई 60 वर्षीय श्रद्धालु महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है पंजाब के मोगा निवासी उक्त महिला शुक्रवार सुबह अपने परिवार के साथ डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में दर्शन करने के लिए पहुंची थी।
इस दौरान वह परिवार के साथ मैड़ी के एक सरायें में ठहरे हुए थे, लेकिन रात को खाना खाने के बाद जब वह अपनी माता के साथ सोई हुई थी तो अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और उसे उल्टी आ गई। जिसके चलते कुछ ही समय के अंदर उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान नसीब कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी झंडेवाना तहसील व जिला मोगा पंजाब के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने की है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक महिला का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके स्वजन के हवाले कर दिया है। हालांकि बाद में स्वजन उसे अस्पताल में भी ले गए। जहां पर चिकित्सक ने उसकी जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया।