Tanmay Sahu Died: तन्यम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जमीन से लगातार निकल रहा था और सुरंग के रास्ते में चट्टान आने के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी हुई। तन्मय साहू मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे खेलते समय बोरबेल में गिर गया था।
तन्यम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जमीन से लगातार निकल रहा था और सुरंग के रास्ते में चट्टान आने के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी हुई। परिजनों को उम्मीद थी की बच्चे का जल्दी बाहर निकाल लिया जाएगा।
44 फीट गड्डा खोदा गया था
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन ने बोरवेल के बगल से करीब 44 फीट गहरा गड्डा खोदा था। उसके बाद एक 9 फीट लंबी टनल बनाई गई। NDRF की टीम ने इसी सुरंग के जरिये तन्मय को बाहर निकाला। लेकिन टनल के रास्ते पर बड़ी चट्टान फंस गई थी जिससे ऑपरेशन में देरी हुई। रेस्क्यू के लिए 60 से ज्यादा एनडीआरएफ के जवान लगे हुए थे। तन्मय के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया गया है।
मां से कहा था डर लग रहा है
बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकालने के लिए प्रशासन लगातार मेहनत करता रहा। मंगलवार को तन्मय ने अपनी मां से कहा था कि मां यहां बहुत अंधेरा है मुझे बाहर निकालो। तन्मय को सुरक्षित बचाने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी निर्देश दिए थे।
खेलते समय बोरबेल में गिरा था बच्चा
तन्मय साहू मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे खेलते समय बोरबेल में गिर गया था। ये बोरबेल लंबे समय से बंद था लेकिन इसे खुला छोड़ दिया गया था। बैतूल के जिलाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने बताया था कि सूचना मिलते ही बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था।