मनाली केलांग मार्ग में आया मलबा,जगह-जगह बन्द हुई सड़कें

मनाली केलांग मार्ग में आया मलबा,जगह-जगह बन्द हुई सड़के

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बुधवार को हुई बारिश ने खूब कहर बरपाया। नालों में बाढ़ व मलबा आने तथा भूस्खलन होने से जगह जगह सड़कें बन्द अबरुद्ध हो गई हैं। मनाली काजा मार्ग में जगह जगह पत्थर गिरे हैं। दोहरनी नाले में भी बाढ़ आ गई है जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है।

जगह जगह पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण राहगीरों का सफर भी जोखिमभरा हो गया है। मनाली केलंग मार्ग पर भी पागल नाले में पत्थर व मलबा आ गया है जिस कारण मार्ग बंद है। हालांकि यहां वैकल्पिक मार्ग होने से ट्रैफ़िक सुचारु है। वाहन नर्सरी होकर आ जा रहे हैं। तांदी संसारी मार्ग भी धंधल नाले के समीप भूस्खलन होने से अबरुद्ध हो गया है।

हालांकि 94 आरसीसी सड़क बहाली में जुटी हुई है लेकिन सड़क पूर्ण रूप से बन्द हो जाने के कारण वाहन फंस गए हैं। किलाड़ जाने वाले वाहन उदयपुर में जबकि आने वाले वाहन किलाड़ में फंस गए हैं। बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि बारिश होने से नालों में बाढ़ आ गई है तथा कंही कंही भूस्खलन हुआ है। उन्होंने बताया कि बन्द सड़कों को बहाल किया जा रहा है।