देर रात को पहाड़ का मलवा ,अचानक दीवार तोड़ कर होटल में जा घुसा । जिसके चलते होटल को, काफी नुक्सान पहुंचा। गनीमत यह रही कि, जिस कमरे में यह मलवा गिरा, वहां उस समय कोई मौजूद नहीं था। लगातार तेज़ बारिश हो रही है ,जिसकी वजह से ,अभी और बड़े पत्थर गिरने की संभावनाएं जताई जा रही है। यही वजह है कि, होटल में काम कर रहे कर्मचारी , जान दाव पर लगा कर ,होटल में अपनी सेवाएं देने को मजबूर है। मिली जानकारी के अनुसार, होटल के साथ लगते पहाड़ को, काट कर शॉपिंग कॉम्लेक्स बनाया जा रहा है जिसकी वजह से ,पहाड़ की कटिंग की गई है। पहाड़ को काटने से ,पत्थर अपनी जगह छोड़ चुके हैं ,और बारिश होने की वजह से वह ,अब गिरने आरम्भ हो गए है। अब इन गिरे पत्थरों को, व्यवस्थित करने का, प्रयास किया जा रहा है।
अधिक जानकारी देते हुए ,होटल के कर्मचारी ने बताया कि ,वह रात के समय खाना बना रहे थे कि अचानक ,एक बड़े धमाके की आवाज़ आई ,और जब ,बाहर निकल कर देखा तो सबसे निचली मंजिल में, पहाड़ से पत्थर टूट कर ऑफिस के अंदर ,घुस चुके थे। जिस से होटल को भारी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ,साथ लगते प्लॉट में लगातार खुदाई की जा रही थी। जेसीबी मशीन लगाई गई थी , जिसकी वजह से सारा पहाड़ हिल चुका है, और पत्थर गिरना आरम्भ हो गए है। उन्होंने कहा कि ,वह कई बार खुदाई करवा रहे प्लॉट मालिक को ,इस बारे में शिकायत कर चुके है, लेकिन उन्होंने खुदाई बंद नहीं की। उन्होंने कहा कि ,अगर अब फिर से ऐसी घटना घटती है और कोई जानी नुक्सान होता है तो, उसका जिम्मेवार खुदाई कर्ता होगा।
वहीँ होटल मालिक विशाल ने कहा कि, प्लॉट की कटिंग की वजह से ,सारा पहाड़ हिल चुका है और जिसकी वजह से , रात को पत्थर पहाड़ से टूट कर ,उनके होटल में आ घुसे है। होटल ऑफिस को, भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि ,इस घटना के बाद , होटल को खाली करवा दिया गया है। किसी को अभी ,रूम की सेवाएं नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से ,उन्हें दोहरा नुक्सान उठाना पड़ रहा है ,क्योंकि एक तरफ होटल भवन को, नुक्सान पहुंच रहा रहा है वहीँ दूसरी और ,व्यवसाय भी चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि, वह इस घटना पर ,जिला प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं।
प्लॉट की कटिंग कर रहे ,सूरज कुमार ने बताया कि, वह प्लॉट को बनाने के लिए, कटिंग करवा रहे थे। लेकिन तेज़ बारिश होने के चलते, पहाड़ से अचानक मलवा गिर गया। जिसकी वजह से ,साथ लगते होटल को भी क्षति पहुंची है ,और अभी भी और पत्थर गिर सकते है। होटल को और ज़्यादा क्षति न पहुंचे, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
2021-09-22