Debris fell from the mountain near one and a half Gharat of Solan.

सोलन के डेढ़ घराट के समीप पहाड़ से गिरा मलवा।

सोलन के डेढ़ घराट के समीप पहाड़ से गिरा मलवा।  मलवे का वीडियो हुआ वायरल।  काफी करीबन आधे घंटे तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग रहा बाधित।  किसी भी तरह की जान माल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।  एरिफ़  कम्पनी के अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जल्द रोड़  को खोला और यातायात सुचारु कर दिया।  फिलहाल एरिफ़  कम्पनी द्वारा घटना स्थल पर पैनी नज़र रखी जा रही हैं।  आप को बता दें कि सड़क को चौड़ा करने के लिए एरिफ़  कम्पनी द्वारा खुदाई की जा रही है।  जिसके चलते ऐसी घटनाएं इस स्थान पर अक्सर देखने को मिल रही है। लेकिन सुखद बात यह है कि अभी तक कोई जानी नुक्सान यहाँ नहीं हुआ है।