जिला सोलन के परवाणू में बीती रात सेक्टर तीन में एक सड़क का डंगा ढह गया | डंगे के मलबे की चपेट में होटल में सो रहे तीन कर्मी आ गए। इससे एक होटल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को करीब डेढ़ बजे इस घटना की सूचना मिली |
वह तुरंत पैराडाइज होटल पहुंचे पुलिस टीम ने तीनों कर्मचारियों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से इएसआई अस्पताल लाया गया, जहां पर एक कर्मी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।दीवार गिरने की चपेट में आए घायल कर्मचारी रामलाल व् अमर सिंह हैं इसके अलावा लालू जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसकी इस हादसे में मौत हो गई है।पुलिस द्वारा मृतक लालू के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी योगेश रोल्टा के अनुसार चार मंजिला पैराडाइज होटल की छत पर होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ढारा बनाया हुआ था। इसी ढारे में तीनों कर्मचारी सो रहे थे। होटल की पिछली तरफ कॉलोनी के लिए जाने वाली सड़क की दीवार जो नगर परिषद द्वारा करीब दो साल पहले बनाई गई थी वह ढह गई। इस दीवार में लगे पत्थर व मलबा करीब 25 फीट आगे पैराडाइज होटल की छत पर बने ढारे पर गिर गए , जिससे यह हादसा पेश आया।