शुक्रवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में जल्द शिक्षकों के मुद्दो को सुलझाने के आदेश दिए गए है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई ने कई मुद्दो को लेकर शिक्षा मंत्री से बैठक की। जिसमें शैक्षिक महासंघ बजट सत्र ओर मुख्यमंत्री द्वारा महासंघ के मंच से की घोषणाओं को पूरा करने पर चर्चा हुई। बैठक में बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाओं की तिथि पर विरोध दर्ज करवाते हुए इस बदलने की मांग की। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बैठक में बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा जो महासंघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। उसे पूरा करने के लिए विभाग को आदेश दे दिए हैं।
2022-08-26