विद्युत उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक बिजली बिल जमा न करवाना महंगा पड़ जाएगा, क्योंकि विद्युत बोर्ड नालागढ़ के तहत विद्युत उपमंडल नालागढ़-1 व 2 के तहत के 3100 कनेक्शन काटने के फरमान जारी कर दिए है। ऐसे उपभोक्ताओं को सूचीबद्ध कर दिया गया है और इन्हें 31 मार्च का बिजली बिल जमा करवाने का समय दिया गया है और यदि यह उपभोक्ता अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाते है तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड द्वारा 31 मार्च को लेकर बकाया राशि वसूलने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहा है और करीब तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है।
ऐसे में समय पर बिजली का बिल न भरना उपभोक्ताओं के लिए भारी पडऩे वाला है और राते अंधेरे में काटनी पड़ सकती है। जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड नालागढ़ के तहत विद्युत उपमंडल नालागढ़-1 व 2 से 1.55 करोड़ की राशि वसूलने के लिए तलख हो गया है और कनेक्शन काटने आरंभ कर रहा है। अपनी बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने के लिए इस बार विद्युत बोर्ड ने कड़ा रूख अपनाया हुआ है और 3100 उपभोक्ताओं की नई सूची जारी कर दी गई है। बताया जाता है कि यह उपभोक्ता विद्युत उपमंडल नालागढ़-एक व दो के तहत नालागढ़, न्यू नालागढ़, चुहूवाल, किरपालपुर, खेड़ा, बागवानियां, प्लासड़ा, निचला प्लासड़ा, उपरला पंजैहरा, पल्ली, महादेव, सोबनमाजरा, भांगला, दभोटा, भाटियां, झिड़ीवाला, भोगपुर, दुगरी, गोलजमाला, राजपुरा, सेरी, सौड़ी, नवांग्राम, रेडू़, अंदरोला, आदुवाल, ढेरोंवाल, बहरामपुर, नत्थू प्लासी, सैणीमाजरा, मैहसा टिब्बा, चांदपुर आदि क्षेत्रों के है। शामिल है। विद्युत बोर्ड नालागढ़ के एक्सईएन दर्शन सिंह ने बताया कि बिजली बिलों के पैसों की अदायगी न करने वाले नालागढ़-एक व दो के 3100 उपभोक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है और यदि इन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल 28 मार्च तक जमा नहीं करवाए तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।