RR vs LSG 2023: आईपीएल 2023 का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊए सुपर जायंट्स के बीच बीते बुधवार 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।
दीपक हुड्डा ने लपका अविश्वसनीय कैच
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन की जरूरत थी। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से यह महत्वपूर्ण ओवर तेज तर्रार गेंदबाज आवेश खान डाल रहे थे। आवेश के ओवर की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल स्ट्राइक पर थे, जोकि इस समय अच्छी लय में चल रहे हैं। जुरेल ने आवेश की गेंद पर मिड विकेट ओर मिड ऑन के बीच में एक हवाई फायर किया। गेंद को अच्छी हाइट ओर डिस्टेंस भी मिला। लेकिन इतना नहीं कि बाउंड्री पार कर सके। ऐसे में बाउंड्री पर तैनात दीपक हुड्डा ने मैच के दबाव वाली स्थिति में छलांग लगाकर एक गजब का कैच लपक लिया। वह बॉउंड्री रोप के काफी ज्यादा नजदीक थे और उनका पैर रोप पर लग सकता था। लेकिन उन्होंने अपना संतुलन बना कर रखा और एक मैच विनिंग कैच पकड़ लिया। दीपक के इस कैच ने आरआर के खिलाफ लखनऊ को 10 रन से जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बोर्ड पर लगा दिए। काइल मेयर्स (51) समेत कप्तान केएल राहुल (39) और निकोलस पूरन(29) ने भी अच्छी पारी खेली। इसके जवाब में 155 रन के टारगेट का पैसहा करने उतरी राजस्थान 6 विकेट पर 144 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई।