मलिकार्जुन खरगे के लिए करेंगे चुनाव प्रचार ।हिमाचल प्रदेश कांग्रेश के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है ।राष्ट्रीय स्तर पर संगठन चुनाव के सिलसिले में दीपक शर्मा ने त्यागपत्र दिया है पार्टी संविधान के अनुसार संगठन चुनाव के लिए वही व्यक्ति प्रचार कर सकता है जो किसी पद पर ना हो अर्थात पार्टी अध्यक्ष अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता गणों को उस स्थिति में जब उन्होंने किसी प्रत्याशी के लिए प्रचार करना हो ,अपने पद से त्यागपत्र देना अति आवश्यक है इसी सिलसिले में दीपक शर्मा ने प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता का पद छोड़ कर पार्टी प्रत्याशी श्री मलिकार्जुन खरगे के लिए प्रचार करने का फैसला लिया है ।गौरतलब है कि दीपक शर्मा प्रदेश कांग्रेश के सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता हैं और कांग्रेस में प्रवक्ता के रूप में पिछले 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं अब ऐसा आभास होता है दीपक शर्मा किसी नई भूमिका में नजर आएंगे ।कांग्रेस के राष्ट्रीय चुनाव में मलिकार्जुन खरगे एवं शशि थरूर के बीच मुकाबला होने जा रहा है। देखना होगा की अंतिम परिणाम क्या रहेगा ।बहर हाल हिमाचल प्रदेश में वरिष्ठ प्रवक्ता पद से त्यागपत्र देकर दीपक शर्मा ने हलचल तो पैदा कर ही दी है।