दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं, 3rd पर हैं चहल

Indiatimes

भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ियों में से एक दीप्ति शर्मा न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से किसी भी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने का दमखम रखती हैं. फ़िलहाल, इस समय महिला टी-20 वर्ल्ड कप में वो अपना जलवा बिखेर रही हैं. उन्होंने भारत के लिए दूसरे मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया.

दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन चुकी हैं. छोटे फ़ॉर्मेट में उनके द्वारा हासिल की गई यह उपलब्धि उनके लिए बहुत बड़ी है.

 

दिलचस्प यह है कि दीप्ति टी20 में 100 विकेट लेने वाली सिर्फ भारतीय महिला खिलाड़ी नहीं, बल्कि पुरुष खिलाड़ियों में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी हैं. उनके पीछे उनकी साथी खिलाड़ी पूनम यादव दूसरे नंबर पर हैं. जिनके खाते में 98 विकेट है. वहीं भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल पुरुषों के टी20 में पहले नंबर पर विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उनके  नाम 91 विकेट है.

Deepti Sharma ET

इन आकड़ों के मुताबिक दीप्ति टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. हालांकि विश्व में वो महिला टी20 इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में 9वें नंबर पर हैं. वहीं अनीसा मोहम्मद 125 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकिंग महिला गेंदबाज हैं.

भारत ने जीता अपना दूसरा मैच

गौरतलब है कि भारत ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराने के बाद अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे. भारत की तरफ से सबसे अधिक दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए थे.

वहीं भारत ने 6 विकेट से यह मैच आसानी से जीत लिया. भारत की तरफ से ऋचा घोष (44) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) ने शानदार जिताऊ पारी खेली.