Deepti Sharma Mankading run out: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज चार्ली डीन को रन आउट किया क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी।
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुए तीसरे और आखिरी टी-20 में जमकर बवाल हुआ। मांकड़िंग रन आउट को लेकर हुआ विवाद शांत होने का नाम भी नहीं ले रहा। कूल्हे की चोट से उबर रही इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अब आग में घी डालने का काम किया है। नाइट का कहना है कि भारतीय महिला टीम पर झूठ बोल रही है। हीथर नाइट की माने तो दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को रन आउट करने से पहले कोई चेतावनी नहीं दी थी।
भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराया जब ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी। डीन को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर इंग्लैंड की टीम नाखुश थी और इसके बाद ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू हो गई
स्वदेश लौटने के बाद दीप्ति ने सोमवार को खुलासा किया कि चार्ली डीन को रन आउट किए जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलने को लेकर कई बार आगाह किया गया था। नाइट ने हालांकि कई ट्वीट करके दीप्ति के दावे को खारिज किया।
नाइट ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैच खत्म हो चुका है। चार्ली को वैध तरीके से आउट किया गया। भारत मैच और श्रृंखला जीतने का हकदार था लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई। इसे देने की कोई जरूरत नहीं थी, इससे आउट होना कम वैध नहीं हो जाता। लेकिन अगर वे रन आउट करने के फैसले के साथ सहज हैं तो फिर भारत को चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की जरूरत महसूस नहीं होनी चाहिए।’