26 सितंबर को हिमाचल आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देश की आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत संपूर्ण देश में जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए हिमाचल प्रदेश की हर पंचायत में अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देश की आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत संपूर्ण देश में जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए हिमाचल प्रदेश की हर पंचायत में अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 सितंबर को कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी तहसील के तहत ग्राम पंचायत भड़ोली में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। साल 1947 से लेकर 2022 तक देश की सीमाओं और देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले सैन्य बलों के लगभग दो हजार परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन समिति के प्रमुख लेखराज राणा ने गुरुवार को हमीरपुर परिधिगृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा भड़ोली समारोह के आयोजन से पहले समिति के कार्यकर्ता सभी शहीदों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य स्तरीय समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे।