मंडी, 27 अक्तूबर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए मझवाड़ में देव बालाकामेश्वर मेला व खेल कूद प्रतियोगिता बड़े ही हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया।
बीती शाम को मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत मझवाड़ में देवता मेले में स्थानीय पांच देवी-देवताओं ने भक्तो को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान युवक मण्डल मझवाड़ द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में कबड्डी की 6 और वॉलीबॉल की 10 टीमों ने भाग लिया।
वहीं इस मौके पर महिला मण्डलों की रस्सा कस्सी, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य मनोरंजक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। कबड्डी में पलौटा विजेता तो कोट मोरस उपविजेता रहे। वहीं वॉलीबाल के मुकाबले में नागचला की टीम ने चंडेह को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।
खेलकूद में 3 स्थानीय महिला मण्डलों ने भी भाग लिया।इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत मझवाड़ के प्रधान अमर चंदेल ने बताया कि यह मेला सदियों से मनाया जा रहा है व परंपराओं का निर्वहन जारी है।
उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति व सभ्यता के परिचायक है जिनसे आपसी प्यार व भाईचारा समाज में बढ़ता है। वहीं देर शाम को देव बालाकामेश्वर सायरी के मझवाड़ स्थित भंडार में बांठड़े का भी आयोजन किया जाता है जिसमें कलाकार लोगों को समसामायिक घटनाओं की जानकारी देने के साथ साथ खूब हंसाते भी है।