रिटायरमेंट प्लान करने में हुई देरी? घबराएं नहीं बस इन कुछ बातों को ध्यान में रखकर तैयार करें तगड़ा फंड

नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के समय उनके पास इतना जमापूंजी हो कि उनका आगे का जीवन आर्थिक चिंताओं से मुक्त गुजरे. इसलिए लोग करियर की शुरुआत से ही निवेश और बचत शुरू कर देते हैं. इसमें एक बड़ा योगदान (अगर आप नौकरीपेशा हैं) ईपीएफओ का होता है जिसने प्रोविडेंट फंड को लगभग सभी कर्मचारियों और कंपनियों के लिए अनिवार्य किया हुआ है. हालांकि, अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक सुखी और आर्थिक रूप से संपन्न जीवन चाहते हैं तो आपको इससे अधिक रुपयों की जरूरत होगी. अगर आप फंड जुटाने में कुछ लेट हो गए हैं तो भी घबराएं नहीं और इन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए इस दिशा में कदम आगे बढ़ाएं.