जिला परिषद वार्ड नंबर 6 सलोगड़ा वार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण वार्ड था | इस वार्ड को इस लिए महत्वपूर्ण कहा गया था क्योंकि यहाँ से भाजपा की प्रत्याशी कुमारी शीला जो पहले भी जिला परिषद चेयरमैन रह चुकी है और कांग्रेस से बलदेव ठाकुर जो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके है वह दावेदार थे | दोनों ही प्रत्याशी अपनी जीत और उसके बाद जिला परिषद चेयरमैनी की दावेदारी ठोक रहे थे | लेकिन जब परिणाम आए तो दोनों के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई क्योंकि इस वार्ड से आज़ाद प्रत्याशी मनोज वर्मा बाजी मार गया | मनोज वर्मा की जीत पर गांव वासियों ने सूक्ष्म रूप में विजय रैली भी निकाली और मीडिया के समक्ष अपनी बात भी रखी |
मनोज वर्मा ने रैली के दौरान बताया कि लोगों में यह धारणाएं थी कि जीत के बाद जिला परिषद सदस्य पंचायतों से नदारद रहते है और जिसके कारण विकास पूर्ण रूप से थम जाता है | उन्होंने कहा कि उन्होंने गाँव वासियों को इस धारणा को बदलने का आश्वासन दिया है जिस पर गानवासियों ने विश्वास जताया और उन्हें विजयी बनाया | उन्होंने कहा कि विरोधियों ने उनके खिलाफ काफी गलत प्रचार करने का प्रयास किया लेकिन गाँव के मतदाता जागरूक थे और उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया और यही वजह रही कि उन्हें आज बहुमत मिला है | उन्होंने कहा कि जो वोट विकास के नाम पर पड़ता है उस पर विकास करवाना प्रतिनिधि की जिम्मेवारी होती है | इस लिए वह सभी मतदाताओं को विश्वास दिलाते है कि वह अपने वायदों पर खरा उतरेंगे और अपने क्षेत्र का चहुँ मुखी विकास करेंगे |