खारसी परिवहन सभा के मीडिया प्रभारी कुलदीप ठाकुर ने कहा की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा में कार्य कर रहे लगभग 3500 ट्रकों के लिए पार्किंग ना होना और सड़क की खस्ताहाल को लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कार्य कर रही विभिन्न परिवहन सभाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें खारसी परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर, कोहिनूर परिवहन सभा के प्रधान एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर,ऋषि मार्कंडेय भूतपूर्व सैनिक परिवहन सभा के प्रधान कैप्टन सुरेंद्र,महासचिव सूबेदार जोगिंदर पाल,रतन रघु आज जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय से मिले और कहां की पार्किंग और सड़क की समस्या को लेकर कई बार अल्ट्राटेक प्रबंधन को अवगत करवाया गया लेकिन आज दिन तक उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी।अल्ट्राटेक प्रबंधन को यहां आए 5 वर्ष के लगभग समय हो गया है लेकिन आज दिन तक कारखाने में कार्य कर रहे लगभग 3500 ट्रकों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाया है जिसके चलते ड्राइवरों को शालुघाट से जबलपुल तक मजबूरन अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करनी पड़ रही है।सड़क के दोनों ओर ट्रक खड़े होने के कारण इस क्षेत्र में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके कारण स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र,अपने कार्य से कहीं जाने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,पैदल चलने वालों के लिए भी हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश बिलासपुर से आग्रह किया कि एक सप्ताह के अंदर अंदर अपनी मध्यस्था में सभी परिवहन सभाओं और अल्ट्राटेक प्रबंधन के बीच वार्ता करवाई जाए ताकि इन समस्याओं का समाधान करके ट्रक ऑपरेटरों, चालको और स्थानीय जनता को आ रही समस्याओं का समाधान निकाल सके।