नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) का 2022 सीजन खत्म हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं और फ्रेंचाइजी अगले साल की तैयारी में जुट गए हैं. अगले साल के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा, लेकिन उससे पहले टीमों को 15 नवंबर से पहले रिटेंशन सूची जमा करनी होगी. इस बीच खबर यह आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) समेत 2 अन्य खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला किया है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स शार्दुल ठाकुर समेत अन्य 2 खिलाड़ियों को बाहर करने का मन बना रहा है. पिछले वर्ष शार्दुल ठाकुर ने 14 मैचों में मात्र 120 रन बनाए थे और 15 विकेट लिए थे. उन्होंने प्रति ओवर करीब 9.8 रन लुटाए थे.
2021 में शार्दुल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए थे. 2022 के आईपीएल में उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, लेकिन शायद वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, जिस वजह से दिल्ली कैपिटल्स उन्हें बाहर करने का मन बना रही है.
शार्दुल ठाकुर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स मनदीप सिंह और केएल भरत को भी बाहर करने का मन बना रहा है. मनदीप सिंह को मात्र 3 मैच खेलने का मौका मिला था और वह 18 रन बना सके थे. वहीं केएल भरत पृथ्वी शॉ के बीमार होने पर बस 2 मैच खेल सके थे.
साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के पास एक भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज का अभाव था. ऋषभ पंत मध्य क्रम में रन बनाने में असफल थे. शीर्ष 3 में धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और मिचल मार्श के साथ कैपीटल्स टॉप लोडेड है, लेकिन इस साल के लिए फ्रेंचाइजी मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाज को ढूंढने की कोशिश जरूर करेगी.