जल्द ही हिमाचल आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

 पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली रिकार्ड तोड़ जीत के बाद पार्टी हिमाचल में भी अपना विजयी परचम लहराएगी और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आप पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने कही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के बड़े नेता उनके संपर्क में हैं और आप पार्टी में सदस्यता पाने को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उन्हीं नेताओं को पार्टी में लेगी, जो ईमानदार और स्वच्छ छवि के होंगे। अनूप केसरी ने कहा कि पंजाब में जनता ने आप पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए एकतरफा जनादेश दिया है, जिसके बलबूते पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनी है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी जनता दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के खोखले आश्वासनों से हताश व परेशान हो चुकी है और प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प को तलाश रही है। हिमाचल प्रदेश में भी आप पार्टी ही हर वर्ग को न्याय देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों को चुनावी अखाड़े में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में जीत के साथ ही हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी की सदस्यता संख्या में बड़ा उछाल आया है और अब पार्टी ने बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।